संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉकडाउन में भी मालामाल हुए अम्बानी, हर घंटे कमाए 90 करोड़ रुपए

चित्र
हुरून इंडिया और आईआईएफएल  वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में मुकेश अंबानी के कमाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल आय इस समय 6,58,400 करोड़ रूपए है। पिछले 12 महीनों में उनकी कुल संपत्ति में 73% की बढ़ोतरी हुई है।रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान यानी मार्च से अगस्त तक के बीच में हर घंटे 90 करोड़ के हिसाब से कमाई की है।

टिकटॉक डाउनलोड करने पर ट्रंप द्वारा लगाये गए बैन के आदेश को जज ने अस्थाई रूप से रोका

चित्र
एक अमेरिकी न्यायधीश ने ट्रंप सरकार द्वारा ऐप्पल-गूगल से चीनी विडियो-शेयरिंग ऐप्प टिकटॉक को डॉउनलोड करने पर लगाये गए प्रतिबंध के आदेश पर अस्थाई रोक लगा दी है ।हांलाकि, न्यायधीश ने वाणिज्य विभाग के 12 नवंबर से प्रभावी अन्य प्रतिबंधों पर रोक लगाने से इनकार किया है जिससे अमेरिका में ऐप्प का इस्तेमाल प्रभावित होने की बात कही गई थी।

जैक मा को पछाड़ कर बोतलबंद पानी की कंपनी के फाउंडर बने चीन के सबसे अमीर शख्स

चित्र
बतौर ब्लूमबर्ग , बोतलबंद पानी की चीनी कंपनी नोंगफू स्प्रिंग के फाउंडर जोंग शैनशैन अलीबाबा के सह -संस्थापक जैक मा ($56.7 अरब) को पछाड़कर चीन की सबसे अमीर शख्स बन गए हैं । शैनशैन की कुल नेटवर्थ बढ़कर $58.7 अरब हो गयी है । गौरतलब है कि शैनशैन अब मुकेश अंबानी  ($85.2 अरब) के बाद एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना।

चित्र
 #योगी_हैं_तो_मुमकिन_है। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना पर फिल्मी कलाकारों में हर्ष व्याप्त है। जहां एक ओर लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में फ़िल्म बन्धु की बैठक में उदित नारायण, राजू श्रीवास्तव, अनूप जलोटा, कैलाश खेर व अशोक पंडित आदि उपस्थित रहे, वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुपम खेर,परेश रावल, सतीश कौशिक तथा अन्य हस्तियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को बधाई दी है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर गायक उदित नारायण ने महाराज के लिए एक गाना भी गाया। सोशल मीडिया के सौजन्य से।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह का सभी जिलाध्यक्षों / जिला के प्रधान महासचिवों / पार्टी के सभी साथियों के लिए पत्र।

चित्र
राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने  सभी जिलाध्यक्षों , जिला के प्रधान महासचिवों , पार्टी के सभी  साथियों के लिए पत्र भेजा। केन्द्र सरकार द्वारा गत दिनों संसद में पारित किसान विरोधी कृषि बिल का राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इस बिल के विरोध स्वरूप आगामी 25 सितम्बर, 2020 को सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्वाह्न 11ः30 बजे प्रदर्शन किया जायेगा।बिहार में 2006 में हीं एमएसपी बंद कर देने से थोक गल्ला बिक्री पर सरकार का एकाधिकार हो स्थापित हो गया जिसका परिणाम यह हुआ कि बिहार सरकार के कुल खाद्यान लक्ष्य का 1 प्रतिशत भी खाद्यान की खरीद नहीं हो सका। यदि एमएसपी एक्ट में संशोधन से किसानों को लाभ मिलता तो बिहार के किसानों की सम्पन्नता दिखाई पड़ती। जबकि 2006 के बाद बिहार के किसानों की स्थिति काफी बदतर हो गई है। किसान और कृषि कार्य से जुड़े मजदूर गांव छोड़कर बड़ी संख्या में रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।  मित्रों यह गावों के अस्तित्व का जंग है। इनके अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी मजबूती के साथ हमें इस जंग को लड़ना है। अन्यथा गांवों के