संदेश

मोहनियाँ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण एसडीएम बोली लोगों को जागरूक होने की जरूरत

चित्र
 मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण एसडीएम बोली लोगों को जागरूक होने की जरूरत जीपी सोनी कैमुर       शनिवार को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया जिसमें अस्पताल की महिला कर्मचारियों को पहले टीका लगाया गया। बताते चलें कि मोहनिया सहित कैमूर में कुल आठ सेंटरों पर कोरोनावायरस टीकाकरण का काम शनिवार को शुरू किया गया जिसमें मोहनिया के एक निजी अस्पताल रीना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल सहित कुल 7 सरकारी केंद्र भी शामिल हैं। हर केंद्र पर लगभग सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, मोहनिया में कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत मोहनिया एसडीएम अमृता बेंस ने किया। तो वही भभुआ में कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने किया। वही मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में टीकाकरण अभियान को लेकर अस्पताल प्रशासन भी काफी सजग दिखा थर्ड फ्लोर पर आम लोगों के आने जाने की मनाही की गई थी जिससे वैक्सीनेशन का कार्य बाधित ना हो वहीं महिलाओं को मास्क लगाकर कतार में प्रतीक्षा करने को कहा गया था  इसके अलावा टीकाकरण कराने वाले लोगों का पहले आईडी प्रूफ चेक करने के बाद उन्हें  सैनिटाइज

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मोहनियाँ में किया निरीक्षण।

चित्र
जिले में  कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य  से  अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास, मोहनिया एवं सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया l वर्तमान में भूपेश गुप्त महाविद्यालय, भभुआ में संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन हेतु रखा जा रहा है परंतु कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों  की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कल्याण छात्रावास, मोहनिया में 50 बेड तथा सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही हैं l  हमारा उद्देश्य जिले में संक्रमित हो रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना है l Information & Public Relations Department, Government of Bihar

26 जुलाई 2020 को भारत कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मना रहा है ।

चित्र
२१ वाँ कारगिल विजय दिवस २०२०: कोरोनोवायरस महामारी के कारण, इस वर्ष समारोह के मौन रहने की संभावना है। 26 जुलाई को भारत कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मना  रहा है । 1999 में इस दिन, भारत ने सभी उच्च चौकियों पर सफलतापूर्वक कमान संभाली। कारगिल विजय दिवस 2020: उद्धरण / देशभक्ति उद्धरण 1. "मैं एक सिपाही हूं। मैं वहीं लड़ता हूं जहां मुझे बताया जाता है, और मैं जहां लड़ता हूं वहां जीतता हूं।" 2. "या तो मैं तिरंगा फहराने के बाद वापस आऊंगा, या मैं इसमें लिपटा हुआ वापस आऊंगा लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आ जाऊंगा।" - कैप्टन विक्रम बत्रा 3. "यदि मैं अपने खून को साबित करने से पहले मौत को मारता हूं, तो मैं कसम खाता हूं कि मैं मौत को मार डालूंगा।" - लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे 4. विजय सस्ते में नहीं मिलती, हमें कुछ बायर्स को भी ले जाना पड़ा ... भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि। " - अमितेश सोढिया 5. "जहाँ तक मुझे पता है, वह अपने सपने में मेरी चूड़ियों की खनक सुन रही होगी, नवविवाहित लड़की गिड़गिड़ा रही थी। बहुत कम वह जानती थी कि बहादुर सैनिक का कान गोलियों की आव

कैमूर /मोहनिया : सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से युवक की मौत | बाइक चालक हुआ घायल|

चित्र
कैमूर जिला के मोहनिया nh2 पर  भिट्टी  गांव के पास ट्रक चालक ने जाम लगने की वजह से ट्रक खड़ा कर चाय पीने के लिए सड़क पार  कर लाइन होटल पर  जा रहा था इसी दौरान बाइक की चपेट में आ गया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा  जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कराया गया. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि मृत युवक की पहचान अभी नहीं हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ अस्पताल भेज दिया गया है तथा शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखी जाएगी | मोहनियाँ से सुनील कुमार सेठ की रिपोर्ट।  IGTN INDIA TEAM -KAIMUR.

कैमूर /मोहनिया : ट्रक चालक ने दो बाइक सवार युवकों को मारा धक्का |

चित्र
कैमूर /मोहनिया : ट्रक चालक ने दो  बाइक सवार युवकों को मारा धक्का | मोहनिया थाना अंतर्गत NH2 पर ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को मारा धक्का हालत हुई गंभीर मोहनिया अनुमंडल चिकित्सक ने हालत को गंभीर देखते हुए दोनों युवकों को वाराणसभी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी लिया परिजन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया से सामान लेकर मुजान गांव के लिए जाते वक्त ट्रक चालक ने दोनों भाइयों को जोरदार धक्का मार दिया जिसमें दोनों भाई पंकज कुमार जो 25 वर्ष तथा चंदन कुमार 30 वर्ष की हालत गंभीर हो गई दोनों युवक   मुजान गाँव के निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं|   मोहनियाँ से  सुनील सेठ की रिपोर्ट