संदेश

kaimur लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मोहनियाँ में किया निरीक्षण।

चित्र
जिले में  कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य  से  अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास, मोहनिया एवं सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया l वर्तमान में भूपेश गुप्त महाविद्यालय, भभुआ में संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन हेतु रखा जा रहा है परंतु कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों  की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कल्याण छात्रावास, मोहनिया में 50 बेड तथा सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही हैं l  हमारा उद्देश्य जिले में संक्रमित हो रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना है l Information & Public Relations Department, Government of Bihar

बिहार सरकार द्वारा ' हर खेत को पानी ' योजना के अंतर्गत किसान सलाहकारों को सर्वे का कार्य सौपा गया

चित्र
अजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष किसान सलाहकार संघ कैमूर बिहार सरकार द्वारा ' हर खेत को पानी ' योजना के अंतर्गत किसान सलाहकारों को सर्वे का कार्य सौपा गया, जो एंड्राइड मोबाइल एप्प से करना है। जिसके लिए किसान सलाहकारों ने सरकार से एंड्राइड मोबाइल की मांग की है। इनका कहना है कि 12 हजार की मानदेय पर मोबाइल खरीदें या परिवार का भरण पोषण करें। किसान सलाहकारों ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कृषि विभाग की सभी योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण योगदान करते रहे है, फिर भी सरकार उन्हें न तो संविदा कर्मी और न ही सरकारी कर्मी मानने को तैयार है। इससे सलाहकारों में मायूसी है। फिर भी सलाहकार अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करते है।