संदेश

बिहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

21/07/2020 सूचना और जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें

चित्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राज्य के सभी अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। साथ ही सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सहयोग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव टीम तैनात की गयी। यह मल्टी डिसिप्लीनरी टीम है, जिसमें प्रशासन और हॉस्पिटल के लोग हैं। इससे चिकित्सकों को सहयोग मिलेगा एवं अस्पतालों का प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा एवं लोगों की शिकायतों का भी तत्काल निवारण किया जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कराने का लक्ष्य है ताकि कोई भी सिम्टोमैटिक व्यक्ति बिना किसी समस्या के अपनी इच्छानुसार निःशुल्क जांच करा सके।   👉 नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गंडक नदी के जलश्राव वाले क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने

उत्तरी बिहार में बाढ़ का कहर जारी, कई जिले प्रभावित।

चित्र
#उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ और दक्षिणी बिहार में उसी समय सूखे की समस्या बिहार की हर साल आने वाली समस्या है।हर साल के मॉनसून में उत्तर बिहार के अनेकों जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होती है और इसमें काफी जान माल की हानि होती है जबकि उसी समय दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में लोग पीने के पानी के लिए एक दूसरे का सर फोड़ रहे होते हैं।पिछले साल ही बिहार के शेखपुरा जिला में ऐसे समाचार देखने को मिला था। आज भी उत्तरी बिहार में बाढ़ से हालात खराब हैं और ये हर साल का रोना है लेकिन सुशासन बाबू को इससे फ़र्क नहीं पड़ता है उन्हें पता है की हेलीकॉप्टर दौरा ही इस समस्या का एकमात्र उपाय है,उनमें अगर इस समस्या को लेकर थोड़ी भी दूरदर्शिता होती तो पिछले 15 सालों में वो इस समस्या से बहुत हद तक निपट चुके होते।थोड़ा मुश्किल है और टाइम टेकिंग भी लेकिन असम्भव बिल्कुल नहीं। आप उत्तरी बिहार के वैसे नदियों से जो हर साल वर्षा के कारण तबाही लाता है दक्षिणी बिहार के लिए नहर बना दो ताकि जब जब उन नदियों में पानी आये इस नहर के माध्यम से वो दक्षिणी बिहार तक पहुँच जाएं और इस तरह न बाढ़ से उत्तर बिहार में जान माल का