संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरों के शहंशाह मोहम्मद रफ़ी की 40वें पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

चित्र
मोहम्मद रफ़ी (24 दिसंबर 1924 - 31 जुलाई 1980) एक भारतीय पार्श्व गायक थे।  उन्हें भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे महान और सबसे प्रभावशाली गायकों में से एक माना जाता है। रफ़ी उनकी आवाज़, बहुमुखी प्रतिभा और रेंज के लिए उल्लेखनीय थे; उनके गीत तेज़ पेप्पी नंबरों से लेकर देशभक्ति के गानों तक,  बेहद रोमांटिक गानों की उदास संख्या, कव्वालियों से लेकर ग़ज़लों और शास्त्रीय गीतों तक में शामिल थे। उन्हें अपनी आवाज़ को एक अभिनेता के व्यक्तित्व और शैली के लिए ढालने की क्षमता के लिए जाना जाता था, फिल्म में स्क्रीन पर गीत को लिप-सिंक करते हुए। उन्हें छह फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 1967 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। २००१ में, रफ़ी को हीरो होंडा और स्टारडस्ट पत्रिका द्वारा "बेस्ट सिंगर ऑफ़ द मिलेनियम" के खिताब से सम्मानित किया गया था। 2013 में CNN-IBN के पोल में रफ़ी को हिंदी सिनेमा की सबसे महान आवाज़ के लिए वोट दिया गया था।

कैमूर में कोरोना से दरोगा की मौत, ग्रामीणों ने शव को दफनाने से किया इनकार।

चित्र

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मोहनियाँ में किया निरीक्षण।

चित्र
जिले में  कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य  से  अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास, मोहनिया एवं सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया l वर्तमान में भूपेश गुप्त महाविद्यालय, भभुआ में संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन हेतु रखा जा रहा है परंतु कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों  की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कल्याण छात्रावास, मोहनिया में 50 बेड तथा सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही हैं l  हमारा उद्देश्य जिले में संक्रमित हो रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना है l Information & Public Relations Department, Government of Bihar

26 जुलाई 2020 को भारत कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मना रहा है ।

चित्र
२१ वाँ कारगिल विजय दिवस २०२०: कोरोनोवायरस महामारी के कारण, इस वर्ष समारोह के मौन रहने की संभावना है। 26 जुलाई को भारत कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मना  रहा है । 1999 में इस दिन, भारत ने सभी उच्च चौकियों पर सफलतापूर्वक कमान संभाली। कारगिल विजय दिवस 2020: उद्धरण / देशभक्ति उद्धरण 1. "मैं एक सिपाही हूं। मैं वहीं लड़ता हूं जहां मुझे बताया जाता है, और मैं जहां लड़ता हूं वहां जीतता हूं।" 2. "या तो मैं तिरंगा फहराने के बाद वापस आऊंगा, या मैं इसमें लिपटा हुआ वापस आऊंगा लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आ जाऊंगा।" - कैप्टन विक्रम बत्रा 3. "यदि मैं अपने खून को साबित करने से पहले मौत को मारता हूं, तो मैं कसम खाता हूं कि मैं मौत को मार डालूंगा।" - लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे 4. विजय सस्ते में नहीं मिलती, हमें कुछ बायर्स को भी ले जाना पड़ा ... भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि। " - अमितेश सोढिया 5. "जहाँ तक मुझे पता है, वह अपने सपने में मेरी चूड़ियों की खनक सुन रही होगी, नवविवाहित लड़की गिड़गिड़ा रही थी। बहुत कम वह जानती थी कि बहादुर सैनिक का कान गोलियों की आव

21/07/2020 सूचना और जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें

चित्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राज्य के सभी अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है। साथ ही सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सहयोग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव टीम तैनात की गयी। यह मल्टी डिसिप्लीनरी टीम है, जिसमें प्रशासन और हॉस्पिटल के लोग हैं। इससे चिकित्सकों को सहयोग मिलेगा एवं अस्पतालों का प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा एवं लोगों की शिकायतों का भी तत्काल निवारण किया जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कराने का लक्ष्य है ताकि कोई भी सिम्टोमैटिक व्यक्ति बिना किसी समस्या के अपनी इच्छानुसार निःशुल्क जांच करा सके।   👉 नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गंडक नदी के जलश्राव वाले क्षेत्रों के निचले इलाकों में रहने

बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन।

चित्र
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लालजी टंडन एक लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक व प्रख्यात शिक्षाविद थे। उनके निधन से राजनीति, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। सी.बी.पासवान ब्यूरो चीफ IGTN INDIA TEAM कैमूर

बनारस... ये वो जगह है जहाँ पर इंसान बड़े से बड़े सपने को जलते हुए, मिट्टी में खाक होते हुए देखता है...

चित्र
मुझे नहीं पता कि तुम किस शहर में रहते हो, किसी दिन बैग में एक-काद कपड़े रख के निकल पड़ो बनारस। कहतें हैं कि मुम्बई मायानगरी है जहाँ छोटे-छोटे इंसानों के बड़े बड़े सपने पूरे हुए हैं! पर बनारस... ये वो जगह है जहाँ पर इंसान बड़े से बड़े सपने को जलते हुए, मिट्टी में खाक होते हुए देखता है... एक चद्दर रख लेना साथ में या फिर बनारस सिटी स्टेशन के बाहर से 10 रुपये में बिकने वाली पन्नी ले लेना और पहुँच पड़ना सीधे मणिकर्णिका। ये वो जगह है जहां इंसानी लाशों के जलते हुए उजाले में सिर्फ और सिर्फ सच्चाई दिखाई देती है। एक रात के लिए भूल जाना कि तुम्हारे क्रेडिट कार्ड के लिमिट कितनी है, तुम्हारे डेबिट कार्ड में कितने पैसे पड़े हैं जिन्हें तुम अभी निकाल के 5 स्टार होटल बुक कर सकते हो, भूल जाना अपने पैरों में पड़े हुए जूते की कीमत या कलाई में टिक-टिक करती हुई घड़ी की कीमत और पन्नी बिछाकर बैठ जाना एक कोने में और देखना चुप चाप वहाँ का तमाशा। तुम्हें सिर्फ और सिर्फ सच दिखाई देगा। तुम देखोगे की कैसे वो लोग जिन्होनें अपनी जिंदगी सबकुछ भूलकर अपने सपनों को पूरा करने में बिता दी कैसे यहाँ औंधे मुँह पड़े हैं। वो लोग जो जिनक

कैमूर /मोहनिया : सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से युवक की मौत | बाइक चालक हुआ घायल|

चित्र
कैमूर जिला के मोहनिया nh2 पर  भिट्टी  गांव के पास ट्रक चालक ने जाम लगने की वजह से ट्रक खड़ा कर चाय पीने के लिए सड़क पार  कर लाइन होटल पर  जा रहा था इसी दौरान बाइक की चपेट में आ गया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा  जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कराया गया. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि मृत युवक की पहचान अभी नहीं हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ अस्पताल भेज दिया गया है तथा शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखी जाएगी | मोहनियाँ से सुनील कुमार सेठ की रिपोर्ट।  IGTN INDIA TEAM -KAIMUR.

फोर्ड कम्पनी के मालीक अल्फ्रेड फोर्ड ने हिन्दू धर्म अपनाया।

चित्र
अमेरिका की मोटर कम्पनी #फ़ोर्ड को कौन नही जानता है ?  फोर्ड कम्पनी के मालिक #अल्फ्रेड_फोर्ड ने विधिवत हिन्दू-धर्म अपनाकर हिन्दू-संस्कृति पर रिसर्च के लिये 250 करोड़ रु #चंदा दिया है। वो भारत में विश्व का सबसे बड़ा #हिंदू_मंदिर बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं ।  हिंदू धर्म अपनाने के बाद अल्फ्रेड फोर्ड ने अपना नाम बदलकर #अमरीश_दास रख लिया है तथा उनकी पत्नी का नाम शर्मिला है । श्रोत सोशल मीडिया

दशहरी आम के मातृ वृक्ष का इतिहास

चित्र
#लखनऊ के #काकोरी के समीप 'दशहरी' गावँ में लगा हुआ  300 साल पुराना और ऐतिहासिक #दशहरी_आम का ये वृक्ष पूरी दुनिया मे फैल चुकी आम की सभी दशहरी प्रजातियों का #मातृ_वृक्ष कहलाता है।गांव के नाम पर ही इस प्रजाति का नाम दशहरी रखा गया है। इस पेड़ को यहां किसने लगाया ,ये तो ठीक से ज्ञात नहीं है, लेकिन आज से तीन सौ साल पहले #मलिहाबाद के #नवाब_शमशेर_अली_खान को सबसे पहले आमों के बाग लगाने के लिए याद किया जाता हैं। आमों की प्रजातियों में नवाब शमशेर अली खान की दिलचस्पी इतनी बढ़ती गई, की एक बार उन्होंने बर्मा देश से आम की कुछ स्वादिष्ट प्रजातियां लाने के लिए अपने खास लोगों को बर्मा भेजा, जो एक महीने के बाद आम की कुछ गमलों में लगी प्रजातियां लेकर लखनऊ वापस आये। शमशेर अली खान साहब पहले व्यक्ति थे जिन्होंने आमों के विकास के लिए इस क्षेत्र में ग्राफ्टिंग तकनीकी विकसित की, और सम्मानपूर्वक खान साहब को  मलीहाबादी दशहरी आमों का '#जनक' माना जाता हैं। इस मातृवृक्ष की मजबूत और विस्तृत शाखाओं को देख कर लगता है, की ये निरंतर वृद्धि और विकास कर रहा है। कुछ समय तक इस वृक्ष की रक्षा हेतु पुलिसकर्मियों क

कैमूर /मोहनिया : ट्रक चालक ने दो बाइक सवार युवकों को मारा धक्का |

चित्र
कैमूर /मोहनिया : ट्रक चालक ने दो  बाइक सवार युवकों को मारा धक्का | मोहनिया थाना अंतर्गत NH2 पर ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को मारा धक्का हालत हुई गंभीर मोहनिया अनुमंडल चिकित्सक ने हालत को गंभीर देखते हुए दोनों युवकों को वाराणसभी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी लिया परिजन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया से सामान लेकर मुजान गांव के लिए जाते वक्त ट्रक चालक ने दोनों भाइयों को जोरदार धक्का मार दिया जिसमें दोनों भाई पंकज कुमार जो 25 वर्ष तथा चंदन कुमार 30 वर्ष की हालत गंभीर हो गई दोनों युवक   मुजान गाँव के निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं|   मोहनियाँ से  सुनील सेठ की रिपोर्ट

बिहार सरकार द्वारा ' हर खेत को पानी ' योजना के अंतर्गत किसान सलाहकारों को सर्वे का कार्य सौपा गया

चित्र
अजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष किसान सलाहकार संघ कैमूर बिहार सरकार द्वारा ' हर खेत को पानी ' योजना के अंतर्गत किसान सलाहकारों को सर्वे का कार्य सौपा गया, जो एंड्राइड मोबाइल एप्प से करना है। जिसके लिए किसान सलाहकारों ने सरकार से एंड्राइड मोबाइल की मांग की है। इनका कहना है कि 12 हजार की मानदेय पर मोबाइल खरीदें या परिवार का भरण पोषण करें। किसान सलाहकारों ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कृषि विभाग की सभी योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण योगदान करते रहे है, फिर भी सरकार उन्हें न तो संविदा कर्मी और न ही सरकारी कर्मी मानने को तैयार है। इससे सलाहकारों में मायूसी है। फिर भी सलाहकार अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करते है।

लोगों का निःशुल्क इलाज करने वाले बीएचयू के जाने-माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्म श्री डॉ. टी.के. लहरी (डॉ तपन कुमार लहरी)

चित्र
क्या आप इस महापुरुष को जानते हैं । उन्हें किसी भी दिन शहर के अन्नपूर्णा होटल में पच्चीस रुपए की थाली का खाना खाते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वह आज भी बीएचयू में अपनी चिकित्सा सेवा निःशुल्क जारी रखे हुए हैं। डॉ लहरी को आज भी एक हाथ में बैग, दूसरे में काली छतरी लिए हुए पैदल घर या बीएचयू हास्पिटल की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। लोगों का निःशुल्क इलाज करने वाले बीएचयू के जाने-माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्म श्री डॉ. टी.के. लहरी (डॉ तपन कुमार लहरी) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके घर पर जाकर मिलने से इनकार कर दिया है। योगी को वाराणसी की जिन प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करनी थी, उनमें एक नाम डॉ टीके लहरी का भी था। मुलाकात कराने के लिए अपने घर पहुंचने वाले अफसरों से डॉ लहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को मिलना है तो वह मेरे ओपीडी में मिलें। इसके बाद उनसे मुलाकात का सीएम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। अब कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री चाहते तो डॉ लहरी से उनके ओपीडी में मिल सकते थे लेकिन वीवीआईपी की वजह से वहां मरीजों के लिए असुविधा पैदा हो सकती थी। जानकार ऐसा भी बताते हैं क

उत्तरी बिहार में बाढ़ का कहर जारी, कई जिले प्रभावित।

चित्र
#उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ और दक्षिणी बिहार में उसी समय सूखे की समस्या बिहार की हर साल आने वाली समस्या है।हर साल के मॉनसून में उत्तर बिहार के अनेकों जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होती है और इसमें काफी जान माल की हानि होती है जबकि उसी समय दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में लोग पीने के पानी के लिए एक दूसरे का सर फोड़ रहे होते हैं।पिछले साल ही बिहार के शेखपुरा जिला में ऐसे समाचार देखने को मिला था। आज भी उत्तरी बिहार में बाढ़ से हालात खराब हैं और ये हर साल का रोना है लेकिन सुशासन बाबू को इससे फ़र्क नहीं पड़ता है उन्हें पता है की हेलीकॉप्टर दौरा ही इस समस्या का एकमात्र उपाय है,उनमें अगर इस समस्या को लेकर थोड़ी भी दूरदर्शिता होती तो पिछले 15 सालों में वो इस समस्या से बहुत हद तक निपट चुके होते।थोड़ा मुश्किल है और टाइम टेकिंग भी लेकिन असम्भव बिल्कुल नहीं। आप उत्तरी बिहार के वैसे नदियों से जो हर साल वर्षा के कारण तबाही लाता है दक्षिणी बिहार के लिए नहर बना दो ताकि जब जब उन नदियों में पानी आये इस नहर के माध्यम से वो दक्षिणी बिहार तक पहुँच जाएं और इस तरह न बाढ़ से उत्तर बिहार में जान माल का

आस्था के नाम पर नशाखोरी को बढ़ावा देने पर होना चाहिए प्रतिबन्ध।

चित्र
जो माथे पर टीका लगाकर उल्टे सीधे कपड़े पहनकर गले मे रुद्राक्ष जैसी परम पवित्र माला डालकर और नाम के आगे भक्त महा भक्त परमभक्त लगाकर लोग बैठ जाते है कभी किसी भूत प्रेत के भी दर्शन हो गए तो घर छोड़कर भाग जाएंगे और खुद को बहुत बड़ा भक्त जी दिखाते है  सुल्फे के साथ फोटो डालना अपने साथ साथ हमारे सनातन समाज और धर्म का भी अपमान करना भगवान महादेवजी की सुल्फे के साथ फोटो बनाकर पेश करना     अरे मूर्ख शिरोमणियो क्या ईश्वर को भूख प्यास लगती है क्या ईश्वर नशा करते है या ईश्वर मादक पदार्थो का सेवन करते है बिल्कुल नही करते    ये सब झूठ है एक दम महाझूठ जिसे कुछ नशेड़ी और दिमाग से विकलांग लोगों ने धर्म के नाम पर शौक़ बना दिया है अपनी मर्जी पूरी करने के लिए यदग्रे चानुबन्धे च सुखं मोहनमात्मनः। निद्रालस्यप्रमादोत्थं तत्तामसमुदाहृतम्‌॥ यानी जो सुख भोगकाल में तथा परिणाम में भी आत्मा को मोहित करने वाला है, वह निद्रा, आलस्य और प्रमाद (नशा) से उत्पन्न सुख तामस कहा गया है. इसके अलावा भी गीता में कई जगह नशा न करने की सलाह दी गई है. जो लोग शिव की बात करते हैं और कहते हैं कि शिव भी नशा करते हैं जैसे अघोरी बाबा आदि वो ल

आश्यकता ही आविष्कार की जननी है,एक बार फिर प्रमाणित।

चित्र
यह तस्वीर है कर्नाटक के छोटे से गाँव कडइकुडी (मैसूर) के एक गरीब किसान परिवार में पैदा हुये प्रताप की। इस 21 वर्षीय वैज्ञानिक ने फ्रांस से प्रतिमाह 16 लाख की तनख्वाह, 5 BHK फ्लैट और 2.5 करोड़ की कार का ऑफर ठुकरा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें DRDO में नियुक्त किया है। प्रताप एक गरीब किसान परिवार से हैं, बचपन से ही इन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स में काफी दिलचस्पी थी। 12वीं क्लास में जाते-जाते पास के सायबर कैफे में जाकर इन्होंने अंतरिक्ष, विमानों के बारे में काफी जानकारी इकठ्ठा कर ली। दुनियाँ भर के वैज्ञानिकों को अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में मेल भेजते रहते थे कि मैं आपसे सीखना चाहता हूँ। पर कोई जवाब सामने से नहीं आता। इंजीनियरिंग करना चाहते थे, लेकिन पैसे नहीं थे। इसलिये B.Sc. में एडमिशन ले लिया, पर उसे भी पैसों की वजह से पूरा नहीं कर पाये।  पैसे न भर पाने की वजह से इन्हें होस्टल से बाहर निकाल दिया गया। सरकारी बस स्टैंड पर रहने सोने लगे, कपड़े वहीं के पब्लिक टॉयलेट में धोते रहे। इंटरनेट की मदद से कम्प्यूटर लैंग्वेजेस जैसे C, C++, java, Python सब सीखा।   इलेक्ट्रोनिक्स कचरे से ड्रोन बनाना

शराफ़त नाज़ कैमूरी की लाज़वाब ग़ज़ल।

चित्र
आप दोस्तों की नज़्र इक ताज़ा ग़ज़ल पेश है।  अब  तो  दिल  को  याद  आये, भी  ज़माना  हो  गया । शायद,  अपने  इश्क़  का  , क़िस्सा   पुराना  हो  गया ।। अद्लिया ,  इन्साफ़,   मुन्सफ़,   जैसे   मुर्दा   हो  गये । ऊँचा ,  कुछ   ऐसे   सियासी,   ताना   बाना  हो  गया ।। होगई   है , मुफ़लिसों   की  , ज़िन्दगी  ख़ाना   बदोश । उम्र  भर  परदेश  का  ही ,  आब- वो- दाना  हो  गया ।। ये  निदामत ज़ेहन  की  है , या  मुहब्बत  की  दलील । क्यूँ भला मुझ  पर ख़ता , उन का  निशाना  हो  गया ।। छूट  है ,  ताअने   कसें  ,  या  वो  , ठहाके   से  हँसें । चापलूसी    में  ,   इबादत   ,  मुसकुराना   हो   गया ।। जंगे   आज़ादी   में   जो,  देखे ,  तमाशे   बैठ   कर । देश   का   हमदर्द  अब,  उन  का  घराना  हो  गया ।। क्यूँ  पुराने  रिश्तों  के, आँखों  में,  हों  बाक़ी  निशाँ । ख़त्म  जब  दोनों  तरफ़  से , आना जाना  हो  गय कल तलक तो हमवतन,दो जिस्मऔर इक जान थे । आज क्यूँ मुश्किल भला, दिल को मिलाना हो गया ।। " नाज़ " बेटी बहनों  की कहती , है ये अस्मत  दरी । मज़हबों  का  हुक्म  शायद ,  क़ातिलाना  हो  गया ।।        ****