कैमूर /मोहनिया : ट्रक चालक ने दो बाइक सवार युवकों को मारा धक्का |


कैमूर /मोहनिया : ट्रक चालक ने दो  बाइक सवार युवकों को मारा धक्का |


मोहनिया थाना अंतर्गत NH2 पर ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को मारा धक्का हालत हुई गंभीर मोहनिया अनुमंडल चिकित्सक ने हालत को गंभीर देखते हुए दोनों युवकों को वाराणसभी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी लिया परिजन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया से सामान लेकर मुजान गांव के लिए जाते वक्त ट्रक चालक ने दोनों भाइयों को जोरदार धक्का मार दिया जिसमें दोनों भाई पंकज कुमार जो 25 वर्ष तथा चंदन कुमार 30 वर्ष की हालत गंभीर हो गई दोनों युवक   मुजान गाँव के निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं|

 
मोहनियाँ से 
सुनील सेठ की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Maa Mundeshwari Temple (Bhagwanpur)

एक बिहारी सब पे भारी, साबित करता है ये क्वारंटीन का ठप्पा, .. दरअसल ये ठप्पा नहीं दाग है जो मुंबई पुलिस पर लग चुका है,

कैमूर /मोहनिया : सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से युवक की मौत | बाइक चालक हुआ घायल|