संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सोशल मीडिया में मचा हड़कम्प, फैंस कर रहे न्याय की मांग।

चित्र
#मित्रों 🙏 #सुशांत राजपूत के मामले को #ठंडे बस्ते में न जाने दे, इसके लिए #देशव्यापी_आंदोलन चलाये जाने की आवश्यकता है अन्यथा ऐसे ही सुशांत टाइप के सीधे सादे लड़को को ये #बालीबुड के भांड मौत की तरफ ढकेलकर उसे आत्महत्या साबित करते रहेंगे। कुछ तथ्य पेश है जिन पर ये बलीबुडिया भांड पुलिस की मदद से #पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है 1-सुशांत की डेड बॉडी #पोस्टमार्टम के लिये, इसलिये कूपर हॉस्पिटल ले जाई गयी थी, ताकि पोस्टमार्टम #रिपोर्ट_मैनेज हो सके। सुशांत सिंह बांद्रा में रहते थे फिर इतनी दूर #कूपर_हास्पिटल जाने की क्या जरूरत थी ?  2- #पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि गले पर O मार्क्स थे फिर भी ये आत्महत्या है ।पर कैसे ? आत्महत्या के लिये खुद से लटकने पर V मार्क्स आता है फिर ये आत्महत्या कैसे हुई इस पर #पुलिस_मौन है क्यो ??  3- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत बिना किसी #टेबल या #स्टूल की मदद के पंखे से फंदा लगाकर झूल गए। क्योंकि #पंखे तक वो अपने बेड पर खड़ा होने से पहुच जाते थे। पर ये नही बताया गया है कि कैसे??  जब उनके पाव उस बेड पर ही थे, तो लटके कैसे?  क्या इसको लटकना कहा ज

जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी

चित्र
#संवेदनशील_अधिकारी जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी बिलासपुर (छग) जब एक पिता अपनी बेटी को खुद से विदा करता है तब दोनों तरफ से सिर्फ आंसू ही बहते हैं। आज बिलासपुर केंद्रीय जेल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जेल में बंद एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी( बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया। वजह बेहद खास थी। आज से उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी। करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी।  तभी वे उससे वादा करके आये थे कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। आज कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक खुद छोड़ने गये। कार से उतरकर खुशी एकटक स्कूल को देखती रही। खुशी कलेक्टर की उंगली पकड़कर स्कूल के अंदर तक गयी। एक हाथ में बिस्किट और दूसरे में चॉकलेट लिये वह स्कूल जाने के लिये सुबह से ही तैयार हो गयी थी। आमतौर पर स्कूल जाने के पहले दिन बच्चे रोते हैं। लेकिन खुशी आज ब

46 लाख रुपए की लागत से पथ निर्माण का कार्य शुभारंभ

चित्र
माननीय विधायक श्री निरंजन राम जी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत मेन कैनाल से होरिल पुर तक 46 लाख रुपए की लागत से पथ निर्माण का कार्य शुभारंभ माननीय विधायक निरंजन राम द्वारा भूमि पूजन कर किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अंशुमान कुमार सिंह पूर्व प्रखंड महामंत्री रणविजय सिंह पानापुर  मुखिया पति दयानंद राम सुदामा राम चंदन सिंह प्रभाकर सिंह एवं काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।। #Niranjantiwari भाजपा नगर महामंत्री मोहनिया

कवि बेकल कैमूरी ने कविता के माध्यम से दी चीन को चेतावनी

चित्र
कवि बेकल कैमूरी ने कविता के माध्यम से दी चीन को चेतावनी हम तो बस गांधीवादी है । यहीं भ्रम वो पाल रहा ।। दिया कोरोना पूरे विश्व को । ये भी उसका चाल रहा ।। वो सोच रहा मेरे आतंक से। भारत युद्ध को टाल रहा ।। ले महाशक्ति का मोह पड़ोसी । खुद को नहीं संभाल रहा ।। युद्ध किया तो चीन की छाती, पटेगी नर कंकालो से ।। बारूदो के ज्वालामुखी में, हाथ वो अपना डाल रहा ।। ✍️श्यामबिहारी गुप्ता, कवि बेकल कैमूरी, द्वारा कविता के माध्यम से चीन को चेतावनी…

कैमूर जिले में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या .

चित्र
जमीनी विवाद को लेकर पैक्स अध्यक्ष के भाई की हत्या  कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव के बधार में खेत की जुताई कर रहे मोकरी पैक्स अध्यक्ष के भाई पुतुल सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह की जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर  हत्या  कर दी गई .  दिनदहाड़े 5 की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों ने जमीनी विवाद में रामेश्वर सिंह और उनके चार सहयोगियों के द्वारा हत्या करने की बात बताई  है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने एसपी को  घटना की जानकारी  दी . हालांकि घटनास्थल पर एसपी के पहुंचने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की बात सुनिश्चित करने पर ही खेत से  मृतक का शव  उठा . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल  भेजा मोकरी के पैक्स अध्यक्ष रामदुलार सिंह बताते हैं मृतक पुतूल सिंह मेरे भाई थे, 4 बीघा जमीन मेरे भाई के साथ 4 लोगों ने मिलकर 3 साल पहले खरीदे थे. जिसका रसीद भी हम लोगों के पास प्रत्येक साल कटता है. मेरा भाई आज खेत की जुताई कर रहा था तभी रामेश्वर सिंह अपने 5 साथियों के साथ आए और मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दिया. अपराधियों द्वारा 7 राउंड फायर

High Court Lawyer Abha Singh Raised Voice In Favor Support Sushant Singh Rajput || Salman Khan

चित्र

जिलाधिकारी के आदेश पर 1400 लीटर शराब को किया गया नष्ट .

चित्र
कैमूर के जिलाधिकारी डॉ. नवलकिशोर चौधरी के आदेश पर आज यूपी बिहार के बॉर्डर सामेकित मोहनिया चेकपोस्ट पर अंग्रेजी,देशी और महुआ शराब के ऊपर रोलर चलाकर नष्ट किया गया. जिला प्रशासन ने बताया है कि कुल 1400 लीटर शराब के ऊपर रोड रोलर चलकर नष्ट किया गया है. बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्करों द्वारा चोरी से लाए जा रहे शराब को कैमूर जिले के विभिन्न थाने के पुलिस ने शराब को बरामद किया था.  SDM शिव कुमार रावत ,SDPO रघुनाथ सिंह और,उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारियो के निगरानी में आज यूपी बिहार बॉर्डर पर मोहनिया में 1400 लीटर शराब को नष्ट किया गया.

Maa Mundeshwari Temple (Bhagwanpur)

चित्र
Maa Mundeshwari Temple (Bhagwanpur) This temple is located on the summit of Piwara hill, with a height of about 600 feet.  According to archaeologists British travelers R. N. Martin, Francis Buchanan and Block visited this temple between 1812 and 1904. The  inscription made on this temple is of middle of 389 AD indicating its ancestry. The stone carvings of  the Mundeshwari Bhavani temple are of Gupta period. It is an octagonal temple made of stone. In the Eastern section of this temple, the grand and ancient idol of the goddess Mundeshwari is the center of the main attraction. The mother is in the form of Vaarahi, whose vehicle is Mahish. There are four entrances to the temple, in which one has been closed and one half open. Panchmukhi Shivaling is installed in the central part of this temple.  The color of  the stone This Panchmukhi Shivling has been constructed with a special stone which changes its color along with the position of the sun and stone .  The statue of Vishal Nandi on