कवि बेकल कैमूरी ने कविता के माध्यम से दी चीन को चेतावनी

कवि बेकल कैमूरी ने कविता के माध्यम से दी चीन को चेतावनी


हम तो बस गांधीवादी है । यहीं भ्रम वो पाल रहा ।।
दिया कोरोना पूरे विश्व को । ये भी उसका चाल रहा ।।
वो सोच रहा मेरे आतंक से। भारत युद्ध को टाल रहा ।।
ले महाशक्ति का मोह पड़ोसी । खुद को नहीं संभाल रहा ।।
युद्ध किया तो चीन की छाती, पटेगी नर कंकालो से ।।
बारूदो के ज्वालामुखी में, हाथ वो अपना डाल रहा ।।

✍️श्यामबिहारी गुप्ता, कवि बेकल कैमूरी,

द्वारा कविता के माध्यम से चीन को चेतावनी…

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

46 लाख रुपए की लागत से पथ निर्माण का कार्य शुभारंभ

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सोशल मीडिया में मचा हड़कम्प, फैंस कर रहे न्याय की मांग।

लोगों का निःशुल्क इलाज करने वाले बीएचयू के जाने-माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्म श्री डॉ. टी.के. लहरी (डॉ तपन कुमार लहरी)