कवि बेकल कैमूरी ने कविता के माध्यम से दी चीन को चेतावनी

कवि बेकल कैमूरी ने कविता के माध्यम से दी चीन को चेतावनी


हम तो बस गांधीवादी है । यहीं भ्रम वो पाल रहा ।।
दिया कोरोना पूरे विश्व को । ये भी उसका चाल रहा ।।
वो सोच रहा मेरे आतंक से। भारत युद्ध को टाल रहा ।।
ले महाशक्ति का मोह पड़ोसी । खुद को नहीं संभाल रहा ।।
युद्ध किया तो चीन की छाती, पटेगी नर कंकालो से ।।
बारूदो के ज्वालामुखी में, हाथ वो अपना डाल रहा ।।

✍️श्यामबिहारी गुप्ता, कवि बेकल कैमूरी,

द्वारा कविता के माध्यम से चीन को चेतावनी…

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आश्यकता ही आविष्कार की जननी है,एक बार फिर प्रमाणित।

कैमूर जिले में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या .

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण एसडीएम बोली लोगों को जागरूक होने की जरूरत