बिहार सरकार द्वारा ' हर खेत को पानी ' योजना के अंतर्गत किसान सलाहकारों को सर्वे का कार्य सौपा गया




बिहार सरकार द्वारा ' हर खेत को पानी ' योजना के अंतर्गत किसान सलाहकारों को सर्वे का कार्य सौपा गया, जो एंड्राइड मोबाइल एप्प से करना है। जिसके लिए किसान सलाहकारों ने सरकार से एंड्राइड मोबाइल की मांग की है। इनका कहना है कि 12 हजार की मानदेय पर मोबाइल खरीदें या परिवार का भरण पोषण करें।
किसान सलाहकारों ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कृषि विभाग की सभी योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण योगदान करते रहे है, फिर भी सरकार उन्हें न तो संविदा कर्मी और न ही सरकारी कर्मी मानने को तैयार है। इससे सलाहकारों में मायूसी है।
फिर भी सलाहकार अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Maa Mundeshwari Temple (Bhagwanpur)

एक बिहारी सब पे भारी, साबित करता है ये क्वारंटीन का ठप्पा, .. दरअसल ये ठप्पा नहीं दाग है जो मुंबई पुलिस पर लग चुका है,

कैमूर /मोहनिया : सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से युवक की मौत | बाइक चालक हुआ घायल|