उत्तरी बिहार में बाढ़ का कहर जारी, कई जिले प्रभावित।

#उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ और दक्षिणी बिहार में उसी समय सूखे की समस्या बिहार की हर साल आने वाली समस्या है।हर साल के मॉनसून में उत्तर बिहार के अनेकों जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित होती है और इसमें काफी जान माल की हानि होती है जबकि उसी समय दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में लोग पीने के पानी के लिए एक दूसरे का सर फोड़ रहे होते हैं।पिछले साल ही बिहार के शेखपुरा जिला में ऐसे समाचार देखने को मिला था। आज भी उत्तरी बिहार में बाढ़ से हालात खराब हैं और ये हर साल का रोना है लेकिन सुशासन बाबू को इससे फ़र्क नहीं पड़ता है उन्हें पता है की हेलीकॉप्टर दौरा ही इस समस्या का एकमात्र उपाय है,उनमें अगर इस समस्या को लेकर थोड़ी भी दूरदर्शिता होती तो पिछले 15 सालों में वो इस समस्या से बहुत हद तक निपट चुके होते।थोड़ा मुश्किल है और टाइम टेकिंग भी लेकिन असम्भव बिल्कुल नहीं। आप उत्तरी बिहार के वैसे नदियों से जो हर साल वर्षा के कारण तबाही लाता है दक्षिणी बिहार के लिए नहर बना दो ताकि जब जब उन नदियों में पानी आये इस नहर के माध्यम से वो दक्षिणी बिहार तक पहुँच जाएं और इस तरह न बाढ़ से उत्तर बिहार में जान माल का नुकसान होगा और न दक्षिण बिहार सूखे से ग्रसित रहेगा।एक तीर से दो निशान।सिर्फ झंडे के तीर निशान रखने से कुछ नहीं होने वाला। #

रिपोर्टर 
संजीव कुमार
मोहनियाँ
IGTN INDIA 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

46 लाख रुपए की लागत से पथ निर्माण का कार्य शुभारंभ

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सोशल मीडिया में मचा हड़कम्प, फैंस कर रहे न्याय की मांग।

लोगों का निःशुल्क इलाज करने वाले बीएचयू के जाने-माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्म श्री डॉ. टी.के. लहरी (डॉ तपन कुमार लहरी)