मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण एसडीएम बोली लोगों को जागरूक होने की जरूरत




 मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 टीकाकरण एसडीएम बोली लोगों को जागरूक होने की जरूरत


जीपी सोनी कैमुर


      शनिवार को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया जिसमें अस्पताल की महिला कर्मचारियों को पहले टीका लगाया गया। बताते चलें कि मोहनिया सहित कैमूर में कुल आठ सेंटरों पर कोरोनावायरस टीकाकरण का काम शनिवार को शुरू किया गया जिसमें मोहनिया के एक निजी अस्पताल रीना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल सहित कुल 7 सरकारी केंद्र भी शामिल हैं। हर केंद्र पर लगभग सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, मोहनिया में कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत मोहनिया एसडीएम अमृता बेंस ने किया। तो वही भभुआ में कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने किया। वही मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में टीकाकरण अभियान को लेकर अस्पताल प्रशासन भी काफी सजग दिखा थर्ड फ्लोर पर आम लोगों के आने जाने की मनाही की गई थी जिससे वैक्सीनेशन का कार्य बाधित ना हो वहीं महिलाओं को मास्क लगाकर कतार में प्रतीक्षा करने को कहा गया था  इसके अलावा टीकाकरण कराने वाले लोगों का पहले आईडी प्रूफ चेक करने के बाद उन्हें  सैनिटाइजर से हाथ धुलाकर वैक्सीनेशन कक्ष में ले जाया जा रहा था टीकाकरण कराने के बाद उन्हें प्रतीक्षालय में आधे घंटे वेट करने को कहा जाता था, वही प्रतीक्षालय में मौजूद टीकाकरण कराने वाली महिलाओं के चेहरे पर काफी संतोष झलक रहा था उनका कहना था कि उन्हें टीकाकरण से कोई परेशानी नहीं हुई है गांव देहातों में नाहक ही भ्रम फैलाकर लोगों को डराया जा रहा है यहां से निकलने के बाद हम सब अपने अपने क्षेत्र में लोगों को समझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी क्योंकि जब हमें टीकाकरण के बाद से कोई परेशानी नहीं है तो भला आम लोगों को क्या परेशानी हो सकती है वहीं मोहनिया एसडीएम अमृता बेंस ने IGTN MEDIA को बताया कि पूर्व में जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उन लोगों की सूची बनाकर यहां बुलाया गया है और उनमें से एक एक करके यहां सब का डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद ही एक एक को टीका लगाने को ले जाया जा रहा है यहां की व्यवस्था काफी अच्छे ढंग से की गई है टीकाकरण होने के बाद आधे घंटे तक व्यक्ति को प्रतीक्षालय में इंतजार करना पड़ रहा है ताकि किसी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा देखा जा सके इसके लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है और आधे घंटे वेट करने के बाद वहां से एक-एक करके उन्हें निकलते रहना है और सबसे अच्छी बात तो यह है की अस्पताल प्रशासन भी यहां पूरी तरह से मुस्तैद है लोगों को एक-एक करके भेजा जा रहा है कर्मचारी भी वेल ट्रेंड है तो आशा है कि यहां का टीकाकरण कार्यक्रम अच्छे ढंग से चलेगा। जब तक पूरा वैक्सीनेशन का काम खत्म नहीं होता तब तक लोगों को जागरूक होने सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाकर अपना कार्य करने की जरूरत हैl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

46 लाख रुपए की लागत से पथ निर्माण का कार्य शुभारंभ

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सोशल मीडिया में मचा हड़कम्प, फैंस कर रहे न्याय की मांग।

लोगों का निःशुल्क इलाज करने वाले बीएचयू के जाने-माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन पद्म श्री डॉ. टी.के. लहरी (डॉ तपन कुमार लहरी)