राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह का सभी जिलाध्यक्षों / जिला के प्रधान महासचिवों / पार्टी के सभी साथियों के लिए पत्र।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों , जिला के प्रधान महासचिवों , पार्टी के सभी साथियों के लिए पत्र भेजा। केन्द्र सरकार द्वारा गत दिनों संसद में पारित किसान विरोधी कृषि बिल का राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इस बिल के विरोध स्वरूप आगामी 25 सितम्बर, 2020 को सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्वाह्न 11ः30 बजे प्रदर्शन किया जायेगा।बिहार में 2006 में हीं एमएसपी बंद कर देने से थोक गल्ला बिक्री पर सरकार का एकाधिकार हो स्थापित हो गया जिसका परिणाम यह हुआ कि बिहार सरकार के कुल खाद्यान लक्ष्य का 1 प्रतिशत भी खाद्यान की खरीद नहीं हो सका। यदि एमएसपी एक्ट में संशोधन से किसानों को लाभ मिलता तो बिहार के किसानों की सम्पन्नता दिखाई पड़ती। जबकि 2006 के बाद बिहार के किसानों की स्थिति काफी बदतर हो गई है। किसान और कृषि कार्य से जुड़े मजदूर गांव छोड़कर बड़ी संख्या में रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। मित्रों यह गावों के अस्तित्व का जंग है। इनके अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी मजबूती के साथ हमें इस जंग को लड़ना है। अन...