संदेश

राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह का सभी जिलाध्यक्षों / जिला के प्रधान महासचिवों / पार्टी के सभी साथियों के लिए पत्र।

चित्र
राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने  सभी जिलाध्यक्षों , जिला के प्रधान महासचिवों , पार्टी के सभी  साथियों के लिए पत्र भेजा। केन्द्र सरकार द्वारा गत दिनों संसद में पारित किसान विरोधी कृषि बिल का राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इस बिल के विरोध स्वरूप आगामी 25 सितम्बर, 2020 को सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्वाह्न 11ः30 बजे प्रदर्शन किया जायेगा।बिहार में 2006 में हीं एमएसपी बंद कर देने से थोक गल्ला बिक्री पर सरकार का एकाधिकार हो स्थापित हो गया जिसका परिणाम यह हुआ कि बिहार सरकार के कुल खाद्यान लक्ष्य का 1 प्रतिशत भी खाद्यान की खरीद नहीं हो सका। यदि एमएसपी एक्ट में संशोधन से किसानों को लाभ मिलता तो बिहार के किसानों की सम्पन्नता दिखाई पड़ती। जबकि 2006 के बाद बिहार के किसानों की स्थिति काफी बदतर हो गई है। किसान और कृषि कार्य से जुड़े मजदूर गांव छोड़कर बड़ी संख्या में रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।  मित्रों यह गावों के अस्तित्व का जंग है। इनके अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी मजबूती के साथ हमें इस जंग को लड़ना है। अन्यथा गांवों के

सदर अस्पताल भभुआ

चित्र
सदर अस्पताल भभुआ में जब एक आम जनता अपने पेसेंट को सिरियस हालत में उपचार कराने के लिए जाता है,तो वहाँ डॉक्टर से मुलाकात करना भग्वान से मुलाकात के बराबर है, वहाँ के तैनात गार्ड से कोई अपना फरियाद सुनाता है तो,उसे अपमानित कर के भगा दिया जाता है,यही ब्यवस्था है बिहार सरकार के लचर स्वास्थ विभाग का।

अमृसा बैंस बनी मोहनिया कि नई SDM

चित्र
कैमूर के मोहनिया अनुमण्डल कि नया एसडीम अमृसा बैंस ।

एक बिहारी सब पे भारी, साबित करता है ये क्वारंटीन का ठप्पा, .. दरअसल ये ठप्पा नहीं दाग है जो मुंबई पुलिस पर लग चुका है,

चित्र
ये क्वारंटीन का ठप्पा है... दरअसल ये ठप्पा नहीं दाग है जो मुंबई पुलिस पर लग चुका है, ये कालिख है जो महाराष्ट्र की सरकार ने खुद अपने मुंह पर पोती है, ये दास्तान है जो बताती है सुशांत के साथ क्या कुछ हुआ होगा । .. ये IPS विनय तिवारी की कलाई है  जिस पर BMC ने जबरन ठप्पा लगा कर क्वारंटीन कर दिया है क्यूंकि वो सुशांत के हत्यारों को तलाशने पटना से मुंबई पहुंचे हैं। .. .. कातिल इस बार सात कुओं में जाकर छिप जाएं लेकिन उनका नकाब उतरेगा क्यूंकि सवाल हमारी अगली पीढ़ी के भविष्य का है।  #Justice4Sushant #StandwithBiharPolice

सुरों के शहंशाह मोहम्मद रफ़ी की 40वें पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

चित्र
मोहम्मद रफ़ी (24 दिसंबर 1924 - 31 जुलाई 1980) एक भारतीय पार्श्व गायक थे।  उन्हें भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे महान और सबसे प्रभावशाली गायकों में से एक माना जाता है। रफ़ी उनकी आवाज़, बहुमुखी प्रतिभा और रेंज के लिए उल्लेखनीय थे; उनके गीत तेज़ पेप्पी नंबरों से लेकर देशभक्ति के गानों तक,  बेहद रोमांटिक गानों की उदास संख्या, कव्वालियों से लेकर ग़ज़लों और शास्त्रीय गीतों तक में शामिल थे। उन्हें अपनी आवाज़ को एक अभिनेता के व्यक्तित्व और शैली के लिए ढालने की क्षमता के लिए जाना जाता था, फिल्म में स्क्रीन पर गीत को लिप-सिंक करते हुए। उन्हें छह फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 1967 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। २००१ में, रफ़ी को हीरो होंडा और स्टारडस्ट पत्रिका द्वारा "बेस्ट सिंगर ऑफ़ द मिलेनियम" के खिताब से सम्मानित किया गया था। 2013 में CNN-IBN के पोल में रफ़ी को हिंदी सिनेमा की सबसे महान आवाज़ के लिए वोट दिया गया था।

कैमूर में कोरोना से दरोगा की मौत, ग्रामीणों ने शव को दफनाने से किया इनकार।

चित्र

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मोहनियाँ में किया निरीक्षण।

चित्र
जिले में  कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य  से  अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास, मोहनिया एवं सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया l वर्तमान में भूपेश गुप्त महाविद्यालय, भभुआ में संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन हेतु रखा जा रहा है परंतु कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों  की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कल्याण छात्रावास, मोहनिया में 50 बेड तथा सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही हैं l  हमारा उद्देश्य जिले में संक्रमित हो रहे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करना है l Information & Public Relations Department, Government of Bihar