सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सोशल मीडिया में मचा हड़कम्प, फैंस कर रहे न्याय की मांग।

#मित्रों 🙏 #सुशांत राजपूत के मामले को #ठंडे बस्ते में न जाने दे, इसके लिए #देशव्यापी_आंदोलन चलाये जाने की आवश्यकता है अन्यथा ऐसे ही सुशांत टाइप के सीधे सादे लड़को को ये #बालीबुड के भांड मौत की तरफ ढकेलकर उसे आत्महत्या साबित करते रहेंगे। कुछ तथ्य पेश है जिन पर ये बलीबुडिया भांड पुलिस की मदद से #पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है 1-सुशांत की डेड बॉडी #पोस्टमार्टम के लिये, इसलिये कूपर हॉस्पिटल ले जाई गयी थी, ताकि पोस्टमार्टम #रिपोर्ट_मैनेज हो सके। सुशांत सिंह बांद्रा में रहते थे फिर इतनी दूर #कूपर_हास्पिटल जाने की क्या जरूरत थी ? 2- #पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि गले पर O मार्क्स थे फिर भी ये आत्महत्या है ।पर कैसे ? आत्महत्या के लिये खुद से लटकने पर V मार्क्स आता है फिर ये आत्महत्या कैसे हुई इस पर #पुलिस_मौन है क्यो ?? 3- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत बिना किसी #टेबल या #स्टूल की मदद के पंखे से फंदा लगाकर झूल गए। क्योंकि #पंखे तक वो अपने बेड पर खड़ा होने से पहुच जाते थे। पर ये नही बताया गया है कि कैसे?? जब उनके पाव उस बेड पर ही थे, तो लटके कैसे? क्...